दमण नगरपालिका के प्रमुख श्री मुकेश पटेल ने एक अच्छी पहेल की है और लोगो की भावनाओं को आवाज़ देने की शरुआत की हे।
पहले मिल्कत कर विवाद में उनकी पहेल से लोगो को कर में संशोधन करने के लिए एक साल राहत देने का मुसद्दा पालिका की बैठक ने पसार किया था।
वैसे ही अब प्रशासन कि बिब्लोस मार्केट से समन्दर नज़दीक स्थित सर्किट हाऊस तक जानेवाले मार्ग का प्रस्तावित चौड़ीकरण पर नगरपालिका प्रमुख श्री मुकेश पटेल ने पालिका कि बैठक बुलाकर इस चौड़ेकरण पर विरोध जता कर मूसद्दा पसार किया और लोगो को मार्ग चौड़ा होने से होनेवाली नुकसानी के भय से राहत दिलाई।
यह मार्ग बीब्लोस मार्केट से समन्दर तक जाता है जो गांव का छोर हे वहां से सड़क कहीं नहीं जाती है, सामने सिर्फ समन्दर हे। यहां ना तो ज्यादा वाहन व्यवहार भी ज्यादा नहीं है और वह बढ़ने कि नजदीकी समय में बढ़ने की कोई शक्यता भी नहीं दिख रही। यहां सड़क को चौड़ा करने से सिर्फ लोगो को परेशानी होती और सरकारी खजाने को करोडोकी चपत लगती।
यहां सोचना यह है कि जो लोगों पर प्यार उमड़ रहा है वह कहीं आ रहे चुनाव को ध्यान में रखकर तो नहीं है?
सच्चाई तो चुनाव समाप्त होने के बाद ही पता चलेगी, पर फिलहाल तो लोगो को राहत मिलती दिखाई दे रही हे।
No comments:
Post a Comment