जब दमण में घरों को तोडा गया था तब लोगोने स्वयं पूल पे चक्काजाम किया था, दमण में १४४ की कलम लगी थी, लोगोको गिरफ्तार किया गया था, दमन में २ हंगामी जेल बनायीं गयी थी, पूरा दमण स्वंयभू ४ दिनों तक बंध रहा था, तब इस चित्रमें दिख रहे लोग कहा थे?
आज तक इनमें से कितने लोगोने बेघर हुए लोगोकी परिस्थिति की प्रथम दर्शी अहेवाल लेनेके हेतुसे उनसे मिलने के लिए गये थे?
यह सब फोटो खिचवानेके लिए इकठ्ठा हुए है, ना तो उनको कुछ प्रमाणिकता से लेना देना है ना तो निष्ठां से कुछ लेना देना हे।
यह सब वोह लोग हे जो लोगोके समर्थनमे तो नहीं आये थे पर जब लोगोने स्वयंभू ४ दिनोंके लिए बंध रखा था तो यह सब दमण की एकता तोड़वानेके लिए रास्ते पर जरूर आये थे।
No comments:
Post a Comment